सादई गांव के लोगों का जन-समर्थन देने के लिए आभार: आफताब अहमद
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
मेवात, 21 जुलाई: नूंह विधानसभा के सादई गांव के सैकड़ों प्रमुख लोगों ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। गांव के अधिकांश लोगों ने आज सुनिश्चित किया की आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वो कांग्रेस पार्टी के आफताब अहमद के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूती देंगें।
बता दें कि ये गांव परंपरागत रूप से नूंह विधायक से जुड़ा रहा है क्योंकि ये रेहणा गांव के समीप है। लेकिन आज जिस तरह से इस गांव के प्रमुख लोगों ने चौ० आफताब अहमद को जन-समर्थन दिया है उससे ये स्पष्ट संदेश मेवात में प्रमुखता से गया है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इनेलो के परम्परागत वोट बैंक को लगातार अपनी ओर करने का काम किया है जिससे कांग्रेस पार्टी को बेहद मजबूती मिली है।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी की जनक्रांति यात्रा को मेवात में जो जबरदस्त जन- समर्थन मिला ख़ासकर नूंह विधानसभा में, उससे ना केवल आफताब अहमद बल्कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भुपेंद्र सिंह हुडडा के भी हौंसले बेहद बुलंद दिख रहे थे। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी मेवात के हर मंच से ये साफ -साफ संदेश दिया था कि आफताब अहमद ही मेवात के वो बडे नेता हैं जिन्होंने मेवात विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया था और आगे भी आफताब अहमद ही मेवात को आगे ले जा सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे मेवात से सिर्फ आफताब अहमद को ही अपना जन नेता मानने की सलाह दी थी।
आज हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चौ० आफताब अहमद ने गांव सादई में अपने जन-समर्थन समारोह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो प्यार, सम्मान व जन समर्थन उन्हें दिया है, उसके लिए वो गांव के हर नागरिक के अहसानमंद हैं लेकिन वो सही वक्त आने पर उनके फैसले को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगें। पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी इलाके का विकास संभव नहीं है और उनकी प्राथमिकता इस इलाके का संपूर्ण विकास करना है जिसके लिए शिक्षा का रास्ता अपनाना होगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में समीप के गांव कौराली में 12वीं तक आरोही मॉडल स्कूल की स्थापना, टपकन के स्कूल को 8वीं से 10वीं तक अपग्रेड, पल्ला में इंजीनियरिंग कालेज, नल्हड में शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, खोड बसी में सेकेंडरी स्कूल की सौगात दी थी। पूर्व मंत्री ने इस दौरान मौजूदा विधायक पर निशाना बोलते हुए कहा कि उन्होंने व उनके परिवार ने यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है बस सालों से वोट लेते रहे हैं लेकिन किया कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक भाजपा सरकार की कठपुतली है जिसने भाजपा के उम्मीदवारों को राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोट दिया था।
आफताब अहमद ने कहा कि आने वाली सरकार प्रदेश व देश में कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है, जिसके तुरंत बाद इस इलाके को वो आगे बढाने का काम करेंगें व युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बडे परियोजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में भी मेवात व नूंह के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सार्थक काम किया गया था। सरकारी नौकरियों में भी यहां के बच्चे चयनित हुए थे लेकिन आज युवाओं को रोजगार देने के बजाय बेरोजगार किया गया है।
आफताब अहमद ने कहा कि आज देश को भाजपा नुकसान पहुंचाने का षडय़ंत्र रच रही है। ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। गरीब, किसान, मजदूर, युवाओं के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। इनेलो पार्टी भाजपा की बी टीम बनकर सत्ता में चासनी चाट रही है। इनेलो पार्टी को मिलने वाला हर वोट सीधे तौर पर भाजपा को जाते है।आज ना केवल सिर्फ मेवात, हरियाणा की बात है बल्कि देश को बचाने की जरूरत है। इसके लिए आपको भाजपा इनेलो को सबक सिखाना होगा। मेवातए प्रदेश व देश को सिर्फ कांग्रेस ने ही आगे बढाया था और कांग्रेस ही आगे बढायगी।
इस दौरान सादई के जफरूद्दीन, राशिद, जमशेद नंबरदार, खुर्शीद सरपंच, हसन खान सरपंच, आस मौहम्मद, अब्दुल रशीद, मौ० अली, ईसब, खूबी, जमील, दीन मौहम्मद, नूरहसन, रशीद, अब्बास, शाहिद, आबिद, ज़करिया, हाजर खान, इस्लाम, जान मौहम्मद, सहाबुद्दीन पूर्व सरपंच रेहणा, शमशुद्दीन रेहणा, वहीद, जक्की सलम्बा, रहमत सरपंच, जसमाल, आलम, उस्मान टपकन, अली जान सरपंच बडका, उस्मान बडका, यासीन बडका, नईम इकबाल, शहीद, मंजूर कुरैशी, खूबी, गुड्ड पहलवान, जमील सरपंच, नसिर कुरैशी, अब्दुल हई, अख्तर चंदेनी, सोहराब सरपंच मालब, नसीम चंदेनी, नियामत सहित हजारों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *