मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई:
सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद ने महंगी गाडिय़ों के कम रेट के बिल बना अथार्रिटी में उनका रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नॉर्थ) गुरुग्राम मे वाहन मालिक व दलालों के साथ कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता फरीदाबाद ने थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में यह मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद के समक्ष रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कार्यालय बल्लबगढ़ में कॉमर्शियल वाहन रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में दो अलग-अलग मामले उस समय थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज कराए गए थे। इसी केस की जांच में आगे बढ़ते हुए सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद के डीएसपी देवेंद्र कुमार यादव की टीम ने गुरुग्राम के थाना शिवाजी नगर में एक मुकदमा आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी व भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत दर्ज कराया है।
डीएसपी देवेंद्र यादव ने बताया कि वाहन मालिकों व दलालों द्वारा वाहन पंजीयन अथॉरिटी (नॉर्थ) गुडग़ांव कार्यालय के कर्मचारी/अधिकारियों व अन्य व्यक्तियों द्वारा मिलीभगत करके कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन करने में फर्जी तरीके से गाड़ी की इनवॉइस/बिल तैयार किए गए। इसके तहत वाहन की असल कीमत से कम कीमत के फर्जी बिल बनाकर फर्जी तरीके से वाहन पंजीयन कार्यालय गुरुग्राम नॉर्थ में वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया। मामले की जांच-पड़ताल करने पर कम्पनी ने अवगत कराया है कि इस प्रकार के वाहन की कीमत इन दस्तावेजों में दिखाई गई कीमत से ज्यादा है। इस प्रकार सरकार को वित्तीय/राजस्व हानि पहुंचाने पर दलाल व अन्य व्यक्तियों तथा वाहन पंजीयन कार्यालय गुरुग्राम नॉर्थ के कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता फरीदाबाद टीम द्वारा मामले को अमल में लाया गया। जांच के दौरान काफी बड़ा घोटाला उजागर होने की संभावना है।
डीएसपी देवेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है और भविष्य में फरीदाबाद जिले सहित अन्य जिलों की रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी की भी जांच होगी जिससे कि इस प्रकार के एक बड़े घोटाले का खुलासा/पर्दाफाश हो सकेगा।
सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद की इस टीम में इंस्पेक्टर जगदीश, सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार व एएसआई सतबीर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *