Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 अक्टूबर:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को प्रात: 11.00 बजे हिसार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला फरीदाबाद को लगभग 77.51 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्वघाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें 42 करोड़ 78 लाख रूपये की 10 विकास परियोजनाओं का उद्वघाटन किया जाएगा और 34 करोड़ 72 लाख रूपये की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। कार्यक्रम में फरीदाबाद से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल, सैक्टर-12 में आयोजित किया जायेगा।
इस मौके पर उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस से सीधे जुड़ेगे। उपायुक्त ने बताया कि जिन 10 विकास परियोजनाओं का उद्वघाटन होगा उनमें हेल्थ विभाग की गांव सीकरी में 360.00 लाख रूपए की लागत से बनी पीएचसी, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आईएमटी फरीदाबाद में 708.59 लाख और 459.75 लाख रूपये की लागत से तैयार हुई पानी व सीवर, बिजली कार्य, बाउंड्री वाल और परिसर के कई विकास कार्यों का उद्वघाटन किया जाएगा।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला जेल परिसर में 62 लाख 5 हजार रूपये की लागत से बने ओपन एयर कैंपस, पब्लिक हेल्थ एवं इंजीनियरिंग विभाग की महाग्राम योजना के अंतर्गत गांव सोतई में 412.38 लाख और 224.35 लाख रूपये की लागत की दो अलग-अलग स्कीमों से हुए विकास कार्यों, पीडब्लूडी, बीएंडआर द्वारा 951.33 लाख रूपये की लागत से बनी बादशाहपुर से देलीपुर तक 7.66 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्वघाटन भी किया जाएगा। वहीं गांव सिकरोना में 516.47 लाख रूपये की लागत से बनी आईटीआईए 360.00 लाख रूपये की लागत से बनी सीकरी गांव की पीएचसी व स्टाफ क्वार्टर, 360.00 करोड़ रूपये की लागत से बना सीएचसी पाली का प्रशासनिक भवन का उद्वघाटन किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंगलवार को चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें गांव चांदपुर में 84.60 लाख रूपये की लागत से सोलार प्लांट लिंक रोड़, 139.84 लाख रूपये की लागत से शाहपुर खादर से लतीफपुर गांव तक 2.40 किलोमीटर सड़क का निर्माण, 2700.00 लाख रूपये की लागत से सैक्टर-12 स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम और 325.00 लाख रूपये की लागत से स्पोट्र्स स्टेडियम सैक्टर-12 में फेसलीटेशन सेंटर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *