मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह के तत्वावधान में डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर की 7वीं पुस्तक मन का पंछी, हाइकु संग्रह का लोकार्पण बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आगमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन ने की। इस अवसर पर डॉ० अशोक मधुप, डॉ० ज्योत्सना सिंह, एस.एस. गोसाईं, अम्बादत्त भट्ट वशिष्ठ अतिथि के रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि कवि समाज में परिवर्तन लाने का कार्य करता है इसलिए हमेशा ऐसा लिखें जो प्रेरणादायक हो। महेंद्र मधुकर को बधाई देते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि वकालत के पेशे से जुड़े होने के बावजूद साहित्य के लिए समय निकालना बहुत ही मुश्किल कार्य है लेकिन मधुकर इसे निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में दिल्ली से आई भुपिंद्र कौर, सुक्ष्मलता महाजन, डॉ० स्वीट एंजल, मीनाक्षी भसीन, लक्ष्मीबाला नेगी, मनीषा जोशी, शीतल गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित थी। फरीदाबाद से डॉ० उमेश राठी, डॉ० दिव्या ज्योति सिंह, स्वदेश चरौरा, बबिता गर्ग, राजेंद्र कौशिक, मोहन शास्त्री, अजय अज्ञात, उदितेन्दु वर्मा निश्चल, मनीष मौन, राजेंद्र महाजन, तोतिया बेदिल, एन.एल. गोसाईं, आचार्य प्रकाश चंद्र फुलोरिया, डॉ० अंजु दुआ जैमिनी, सुनीता रैना, डॉ० राजेश खुशदिल, अजय अक्स, कमर बदरपुरी, यशदीप कौशिक, सागर फरीदाबाद, ममता मधुर, वंदना कलसी, ज्योत्सना पाठक, ज्ञान सिंह मुसाफिर, कश्मीरा त्रिपाठी, मदन लाल गर्ग, मोहित मनोहर, सतीश, कांत, निर्मला शर्मा, कमल धमीजा, संदीप इत्यादि दूर-दूर से आए कवि व कवित्रियों ने वातावरण को अपनी वशिष्ठ रचनाओं से भाव-विभोर कर दिया। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ० स्वीट एंजल, मीनाक्षी भसीन व लक्ष्मी बाला नेगी ने बड़े ही सुंदर ढंग से किया।
इस मौके पर पवन जैन ने सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *