धूमधाम से मनाया गया प्रयास वेलफेयर सोसायटी का 18वां वार्षिकोत्सव
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 02 मई: प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी किसी मंदिर से कम नहीं है। संस्था हर महीने 20 लाख रुपये खर्च करके शिक्षकों के माध्यम से 7500 बच्चों को जो शिक्षा दे रही है, वह वास्तव में एक पुण्य का कार्य है जिसमें सभी को अपनी आहूति डालनी चाहिए। ये विचार ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जिंदा शहीद एमएस बिट्टा ने यहां सेक्टर-64 स्थित प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के 18वां वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने संस्था के संस्थापक एम.एल. गुप्ता और प्रधान जगत मदान के त्याग एवं समर्पण भावना की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कॉपी, किताब और वर्दी वितरित की। समारोह में संस्था में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। समारोह में शिवालिक प्रिंटस के निदेशक व चेयरमैन नरेश अग्रवाल, सनफ्लैम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के.एल. वर्मा, महाराष्ट्र बैंक के निदेशक दीनदयाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर शिक्षाविद्व सी.बी. रावल, जगजीत सिंह लांबा, एफआइए के प्रधान नवदीप चावला, एफआइए के पूर्व प्रधान डॉ० एस.के. गोयल, डॉ०सुभाष श्योराण, बी.आर. भाटिया, राजेश अग्रवाल, डा०राजकुमार अग्रवाल, डॉ० दिनेश अग्रवाल, गायत्री चर्तुवेदी, वृंदावन से पधारे संजीव कृष्ण ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *