मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 2 जून:
प्रदेश सरकार ने 1990 बैच के हरियाणा कैडर के सीनियर IAS अधिकारी अंकुर गुप्ता को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रिंसीपल सेक्रेटरी बनाया है। श्री गुप्ता इससे पहले भी उच्चतर शिक्षा विभाग में डॉयरेक्टर रहते हुए शिक्षा जगत के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं। श्री गुप्ता ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
हरियाणा इलेक्ट्रोनिक्स एंड Information Technology विभाग के प्रिंसीपल सेक्रेटरी अंकुर गुप्ता को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अलावा हरियाणा टैक्नीकल एजुकेशन विभाग भी बतौर प्रिंसीपल सेक्रेटरी अलग से दिया गया है। यानि सीनियर आईएएस अधिकारी अंकुर गुप्ता अब शिक्षा विभाग के तीन विभागों को प्रिंसीपल सेक्रेटरी के तौर पर संभालकर शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयामों को छूने का काम करेंगे।
काबिलेगौर रहे कि अंकुर गुप्ता का फरीदाबाद से गहरा रिश्ता रहा है और वो नगर निगम कमिश्रर फरीदाबाद और अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर यहां पोस्टिड भी रहे हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने फरीदाबाद में ऐसे-ऐसे कार्य किए जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इसके अलावा अंकुर गुप्ता चौटाला सरकार में सिरसा जिले के उपायुक्त भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *