Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 सितंबर:
नगर-निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड-5 का मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड कार्यालय में जाकर तकनीकी शाखा से संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में नगर-निगम मुख्य अभियंता रामजीलाल, अधीक्षक अभियंता ओमबीर व रवि शर्मा तथा कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से पूरे वार्ड की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। वार्ड-5 के तकनीकी शाखा के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि यहां की मुख्य समस्या लोगों द्वारा सीवर में गोबर डालना तथा नालियों में पॉलिथिन बगैरह डालना तथा वार्ड-5 और 7 में जो सब्जी मंडी लगती है उसका कूड़ा भी वह नाले-नालियों में डाल देते है। इसके अतिरिक्त आयुक्त द्वारा यह आदेश भी दिए गए कि डिवीजन में डिस्पोजलों को अपग्रेड करने की कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में कहीं भी पैचवर्क की आवश्यकता नहीं है तथा सभी रोड़ लगभग आरसीसी और आरएमसी की बनी हुई है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त यशपाल यादव द्वारा वार्ड-5 के तकनीकी स्टॉफ को निर्देश दिए कि वह अपने वार्ड में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मन लगाकर काम करें। आयुक्त महोदय द्वारा डिवीजन-1 के टयूबवैल और बूस्टर की स्थिति तथा कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद आयुक्त महोदय द्वारा पर्वतीया कॉलोनी, सारन रोड़, 60 फुट रोड़ व डिस्पोजल इत्यादि का मौका मुआयना किया तथा वहां की समस्याओं के बारे में लोगों द्वारा भी जाना तथा मौके पर कार्यकारी अभियंता ओ.पी. कर्दम को उन्हें दूर करने बारे निर्देश दिए।
इस मौके पर निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि वे इस तरह हर डिवीजन में वार्डों का निरीक्षण करेंगे ताकि वहां के निवासियों की समस्याओं का निवारण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *