Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 नवम्बर:
उप-सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ० रामभगत ने बताया कि जिला में अब 145463 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है। जिनमें से 103690 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 41773 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 145724 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 262177 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे। जिनमें से 234040 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 423 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 27714 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 405 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1545 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 25503 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 261 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 59 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 11 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 421 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 91.4 दिन व रिकवरी रेट 92.0 प्रतिशत है।
डॉ० रामभगत ने लोगों से आवाहन किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारों व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाईज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आवाहन किया है कि वे अपनी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *