मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 नवम्बर:
सर्व समाज पंचायत में बिना परमिशन के कुछ लोग दशहरा ग्राउंड में इकट्ठा हुए जिनमें से कुछ उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और दुकानों मे तोडफ़ोड़ की पत्थर बरसाए, वाहनों को क्षति पहुंचाई आगजनी की। पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
उपद्रवियों के द्वारा किए गए इस कृत्य के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 152, 186, 188, 269, 270, 283, 332, 341, 353, 427, 435, संघीय सहायता राजमार्ग अधिनियम की धारा 8बी तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियमए 2005 की धारा 51 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 680 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिल्ली के राहुल, आशेन्द्र व अतुल, नोएडा के पिंटू व विशाल, ओल्ड फरीदाबाद के जितेन्द्र, डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद के कार्तिक, नूंह के बलजीत व मान, एनआईटी के सत्यम व लोकेश, शाहपुरा-बल्लबगढ़ के शुभम, फरीदाबाद सेक्टर 58 के मुकुल, कैलाश, मनीष व गुड्डन, पलवल के नरेश, बबलु व सागर, नराहवली के दीपक त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ के जयप्रकाश, भोंडसी गुरुग्राम के सोनू, ऊंचा गांव के आशीष, संजय कॉलोनी फरीदाबाद के जीतू व मनीष, डीग के अनिल, भुपानी के निरंजन, सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद के सुशील, काबुलपुर के प्रवीण, फरीदाबाद सेक्टर 56 के प्रदीप, बल्लबगढ़ सेक्टर 3 के विकास और बहबलपुर बल्लबगढ़ के विकास का नाम शामिल है।
सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है। सभी उपद्रवियों के कोरोना टेस्ट कराये गये जिसमे 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *