मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 अप्रैल
: लंबे समय से गैर/हाजिर रहने और पुलिस ड्यूटी के दौरान अनियमितताएं बरतने वाले 24 SPO को पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन के आदेश पर बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त किए गए एसपीओ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में तैनात थे और काफी समय से गैर-हाजिर चल रहे थे।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अनुशासन से बाधित होते हैं और उन्हें उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ही उन्हें कार्य करना होता है। परंतु कुछ कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं और लंबे समय तक गैर-हाजिर रहते हैं।
पुलिस उपायुक्त ने इन आदेशों के माध्यम से जिले में कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का अनुशासन में रहकर निर्वाहन करने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाता है और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाती है।
उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अनुशासन की अवहेलना न करें और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करके समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *