– मिलावटी पनीर व खोया बेचकर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं चंद मिलावटखोर
– मिलावटखोरों के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा भ्रष्टाचार विरोधी मंच।
– मेन बाजार बल्लभगढ़ के मशहूर रमेशा हलवाई सहित /थोक विक्रेताओं के सैंपल मिलावटी पाए गए
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 22 फरवरी: जिला प्रशासन की मिलीभगत से पूरे शहर में बिक रहे मिलावटी पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मंच जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा। यह घोषणा आज भ्रष्टाचार विरोधी मंच के सदस्यों ने गोल्फ क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में दी। कांफ्रेंस में मंच की तरफ से पदमश्री डॉ० ब्रह्मदत्त एडवोकेट, डॉ० विश्वरूपराय चौधरी, अनशनकारी बाबा रामकेवल, वरुण श्योकंद और सचिन शर्मा मौजूद थेे।
मंच के सदस्यों ने बताया कि इन मिलावटखोरों के साथ फरीदाबाद के एडीसी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है क्योंकि उन्होंने मात्र 5-5 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर पहले भी कई मिलावटखोरों को छोड़कर मामले को दबाने की कोशिश की। यहीं नहीं, उन्होंने आज तक ना तो किसी भी मिलावटखोर का नाम तक सार्वजनिक नहीं किया और ना ही पिछले 4 साल में एक भी मिलावटखोर की दुकान सील की जोकि उनकी मिलावटखोरों से मिलीभगत को दर्शाता है।
मंच के सदस्यों ने बताया कि फरीदाबाद/बल्लभगढ़ शहर में बिक रहे मिलावटी पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल पिछले दिनों इक_ा करके चेक करवाएं गए थे जोकि फेल पाए गए। इसकी जानकारी जब आरटीआई में सरकार से मांगी गई तो पता लगा कि सितंबर महीने में 27 सैंपल पनीर के चेक करवाए गए थे जिनमें से मेन बाजार बल्लभगढ़ के रमेशा हलवाई सहित 22 दुकानदारों/थोक विक्रेताओं के सैंपल मिलावटी पाए गए थे। वरुण श्योकन्द ने बताया कि इस काम में बहुत बड़ा झोलमाल है क्योंकि प्रशासन द्वारा किसी भी मिलावटखोर का नाम आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया। ऊपर से राजनीतिक संरक्षण की वजह से इन मिलावटखोरों को फरीदाबाद में पनीर व खोया के नाम पर खुला जहर बेचने की खुली छूट मिली हुई है।
आरटीआई कार्यकर्ता वरुण श्योकन्द ने बताया कि आरटीआई द्वारा जुटाई गई जानकारी से सामने आया कि ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-18 मार्किट, सेक्टर-21 मार्किट, सेक्टर-16 नई सब्जी मंडी, खेड़ी रोड, वजीरपुर, पल्ला, एनआईटी दो नंबर, बल्लभगढ़, सेक्टर-3 व शहर में लगभग सभी जगह 99 प्रतिशत यह जहरीला पनीर बिक रहा है। यहां तक कि शादियों में भी इसी मिलावटी पनीर की सप्लाई हो रही है। मजेदार बात तो यी है कि सितंबर महीने में जिनके भी सैंपल विभाग ने लिए थे और जांच में वो फेल पाए गए वे सभी शहर में पनीर के थोक विक्रेता है।
श्योकंद ने बताया कि पनीर के साथ-साथ शहर में दबाकर मिलावटी खोया भी बिक रहा है जिसकी जानकारी आरटीआई द्वारा ही प्राप्त हुई और शहर के नामचीन दुकानदारों द्वारा ही इसे बेचा व सप्लाई किया जा रहा है।
वहीं मंच के डॉ० विश्वरूप राय चौधरी ने बताया कि आरटीआई में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इस पनीर व खोया को बनाने में डिटर्जेंट पाउडर, एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क, यूरिया व अन्य केमिकल का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा र्है। इनमें एनिमल फैट की मात्रा भी पाई गई है। इसके अलावा इसमें तिल का तेल व सब्जियों का तेल भी मिला हुआ पाया गया है।
डॉ० विश्वरूप राय के अनुसार ऐसा पनीर खाने से पूरे शरीर में कहीं भी ब्लॉकेज और कैंसर तक हो सकता है। इसके अलावा इस पनीर को खाने से हमारे शरीर में दवाइयां तक भी काम करना बंद कर देती है। यहां तक कि पूरे शरीर के सारे अंग तक भी खराब हो सकते हैं।
प्रेस कांफ्रेस में बाबा रामकेवल ने पूरे शहर में खुले बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल और हलवाई की दुकान वालों को चेताया कि वे कभी भी किसी का सैंपल उठा सकते हैं और चेक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोर शहरवासियों की जान से ना खेलें नहीं तो इसके दुष्परिणाम होंगे।
मंच के सदस्यों का कहना था कि अगर प्रशासन और नेताओं ने इन मिलावटखोरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसके लिए वे प्रशासन को 15 दिन का समय देते हैं।
उनकी मांग है कि फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के अफसरों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज होने चाहिए जोकि इन मिलावटखोर दुकानदारों से हर महीने रिश्वत लेकर इन्हें छोड़ देते हैं। इस मामले में जल्द ही जनहित याचिका भी लगाई जाएगी।

~ रमेशा हलवाई सहित बल्लबगढ़ में कौन-कौन बेच रहा है मिलावटी पनीर और खोया?

~ मिलावटी पनीर और खोया कहाँ से और किस रेट में आकर बल्लभगढ़ में किस रेट में आकर बिकता है ?

~ अब तक किन किन दुकानों के सैंपल लिए गए और और उनकी क्या रिपोर्ट है ?

जानने के लिए पढ़ते रहिये
METRO PLUS
Newspaper : Online News Portal
www.metroplus.online
शहर में किसी भी प्रकार की सामाजिक हित की खबर और गैर-कानूनी कार्यों की आवाज को बुलंद करने व जनहित में शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संपर्क करें।
M. 9811165707

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *