मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 अप्रैल:
संत निरंकारी मिशन द्वारा जवाहर कालोनी ब्रांच के संत निरंकारी सत्संग भवन में एक कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रात: 10 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 120 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यह शिविर बीके अस्पताल के अंतर्गत सारन डिस्पैंसरी के सहयोग से पूर्णत: नि:शुल्क आयोजित किया गया। शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण ध्यान रखा गया। इस शिविर में जहां सारन डिस्पैंसरी की स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रियंका अग्रवाल व उनके सहयोगियों ने योगदान दिया वहीं संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने भी सेवा पूर्णत: उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में विधायक नीरज शर्मा, नोडल अफसर राकेश खटाना, एसएचओ सारन महेश ने शिरकत की।
ज्ञात हो कि संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में स्थित संत निरंकारी भवनों में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजन करने का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत ही मिशन की ब्रांच फरीदाबाद में 12 अप्रैल को एक शिविर संत निरंकारी भवन सैक्टर-21सी में लगाया गया था तथा 14 अप्रैल को एक शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन एनआईटी-5 में लगाया गया था। इस श्रृंखला में अगले रविवार 25 अप्रैल को एक शिविर सैक्टर-16ए स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर लगना निश्चित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *