सोनिया शर्मा
पलवल, 20 जून:
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गत्-दिवस गांव औरंगाबाद, बंचारी, लोहिना, सौंध तथा गढ़ी पट्टी का दौरा किया। उन्होंने गांव औरंगाबाद की प्रजापति चौपाल के लिए तीन लाख रूपये, दो लाख रूपये, जौहड़ की सफाई तथा चार दीवारी,औरंगाबाद से फुलवाड़ी मुख्यमार्ग को सीमेन्ट कंक्रीट की बनाने, गांव की फिरनी बनाने की घोषणा की। उन्होंने गांव मितरौल के लिए रेनीवैल का पानी, गांव में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए , शमसान घाट की चारदीवारी व छतरी, पंचायतघर, बाल्मिकी चौपाल बनवाने की घोषणा की। उन्होंने गांव श्रीनगर तथा गौपालगढ़ के विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रूपए तथा गांव गोपालगढ़ में बघेल चौपाल के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की।
गांव बंचारी में श्री गुर्जर ने रविदास भवन में बरात घर के लिए 10 लाख रूपए , ब्राह्मण भवन के लिए पांच लाख रूपए तथा मैथली खाती चौपाल के लिए पांच लाख रूपए, सपेरों की चौपाल की मरम्मत के लिए एक लाख रूपए , बैरागी चौपाल की मरम्मत , शमसान घाट की चार दीवारी तथा छतरी के लगवाने की आश्वान दिया। उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को गांव की फिरनी का एस्टीमैट बनाने के आदेश दिए, तथा गांव लोहिना में सिंचाई एवं पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करने का आश्वन दिया। उन्होंने सौंध से लोहिना जाने वाली सड़क के लिएदो करोड़ 30 लाख रूपए तथा लोहिना-सेवली-सराय सड़क बनवाने के लिए एक करोड़ 75 लाख रूपए देेने की घोषणा की। उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए का एस्टीमैंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में व्यायामशाला बनवाने की घोषणा की। उन्होंने गांव सेवली में पांच लाख रूपए की लागत से सैनी समाज की चौपाल बनाने की घोषणा की।
उन्होंने गांव सौंध में चौपाल के लिए सात लाख रूपए, गांव को जाने वाले रास्तों के लिए 10 लाख रूपए रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने गांव में नहरी पानी एवं पेयजलापूर्ति की समस्या को दूर करने का आश्वान दिया। उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी से गांव की फिरनी तथा नालियों के एस्टीमैट बनाने के लिए कहा। उन्होंने गांव में दो एकड़ भूमि पर व्यायामशाला बनाने की घोषणा की । उन्होंने गांव डाडका के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए तथा बोराका से डाडका तक मार्किट कमेटी द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव डाडका के शमशान घाट की चारदीवारी व छतरी को बनवाने की घोषणा की। कृष्णपाल गुर्जर ने बीडीपीओ से गांव गढ़ी पट्टी के विकास कार्र्यों के लिए 20 लाख रूपए के एस्टीमैंट बनाने के लिए कहा। उन्होंने पांच लाख रूपए की लागत से चौपाल बनाने की घोषणा की । उन्होंने गांव गढ़ी पट्टी से गांव बिछौर तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए 11 लाख रूपए तथा लगभग 12 करोड़ रूपए की लागत से बाबरी मोड़ से डबचिक तक जाने वाली सड़क के निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर गांवों में आयोजित जन-सभाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के भावी विकास की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी स्वच्छ छवि एवं कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप देश व प्रदेश में अभूतपूर्व एवं अनूठे विकास कार्य पूरे करवाएं जा रहे हैं।
राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लागू की गई जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सहज रूप में ही मिलने लगा है। उनके नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थÓ भारत मिशन, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा जन सुरक्षा बीमा योजना जैसी अनेक अनूठी स्कीमें शुरू की गई हैं, और लोगों को बेहतर दर्जे की सुविधाएं जुटाने का बीड़ा उठाया गया है। गुर्जर ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ जन-धन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन सरीखी योजनाएं शुरू की हैं ताकि देश का अंतिम व्यक्ति भी सुरक्षा और सम्मान के साथ जी सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वयं गरीबी को देखा है इसलिए वे गरीब की पीड़ा को भलि-भांति समझ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भी इन सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सफाई व सुरक्षा जैसी अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाएं भी प्राथमिकता के तौर पर बेहतर ढंग से देने का प्रयास किया जा रहा है। श्री गुर्जर ने उक्त संबंधित गांवों में नहरी पानी व पेयजलापूर्ति समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वान दिया। श्री गुर्जर ने गांव बंचारी में शहीद दीपचन्द की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी जाति,धर्म, क्षेत्र का भेदभाव न करके देश व प्रदेश में किसान, गरीब, मजदूर के हितों के लिए कार्य कर रहें है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामरतन तथा चमेली देवी सोंलकी ने भी सम्बोंधित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गौरव गौतम, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय गुर्जर ,जिला मीडिया प्रभारी सत्यभान शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारी के सदस्य जवाहर सिंह सौरोत ,पूर्व चेयरमैन बलबीर सिंह के अतिरिक्त चौ० प्रताप सिंह, हर गोपाल, राधेश्याम कालडा, देवीराम प्रधान , टेकचन्द, राजपाल सीहा,डा० तेजवीर, प्रहलाद पहलवान, वीर सिंह फौजी, मैंम्बर गंगा साहा व कैन्हया, सहित संबंधित गांवों के सरपंच तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
DSC01254

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *