बल्लबगढ़ के दशहरा ग्राउंड में ही मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
नवीन गुप्ता
बल्लबगढ़, 3 जनवरी: बल्लबगढ़ में आयोजित किए जाने वाले उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को पूरी भव्यता तथा धूमधाम के साथ मनाने की सभी प्रकार की प्रारम्भिक तैयारियों को लेकर उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. प्रियंका सोनी ने आज यहां अपने कार्यालय में उपमण्डल के सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
डॉ. सोनी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बल्लबगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय दशहरा ग्राउंड में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली पैरेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स, गल्र्स गाईड तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी को मिलाकर कुल लगभग एक दर्जन टुकडिय़ां शामिल की जाएंगी। सामूहिक पीटी प्रदर्शन, डंबल व लेजीयम प्रदर्शन में उपमण्डल के लगभग दो दर्जन स्कूलों के 1500 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके अलावा इस समारोह में केवल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत लगभग आधा दर्जन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उपमण्डल के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए जाएंगे। सरकार की विभिन्न प्रकार की विकासात्मक झलक को प्रस्तुत करते हुए विभिन्न सम्बन्धित विभागों की ओर से तैयार करके कई झाकियां भी समारोह के अंत में निकाली जाएंगी।
उन्होंने उक्त सभी कार्यक्रमों को भली-भांति तैयार करवाने के अलावा ग्राउंड की तैयारी तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्धों सहित अन्य कई आवश्यक विषयों बारे सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में नायब तहसीलदार रणविजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त विष्णु दयाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजराज, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डीपी धर्मवीर सिंह के अलावा अन्य कई सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।IMG_20150102_122649

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *