नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 9 अप्रैल: रियल इस्टेट की नामी-गिरामी कंपनी एसआरएस ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अनोखी आर्थिक लाभ की योजनाओं की शुरूआत की है। इस स्कीम के तहत कंपनी के उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि जमा कराने के बाद प्रत्येक माह अपने फ्लैट का तब तक किराया मिलेगा जब तक कि कंपनी उक्त फ्लैट का पोजेशन उपभोक्ता को न दे। माना जा रहा है कि एसआरएस की इस अनोखी स्कीम से उपभोक्ता को बिना पोजेशन के ही अपने फ्लैट का किराया मिलना शुरू कर देगा।
उल्लेखनीय है कि एसआरएस ग्रुप, ग्रुप हाउसिंग के क्षेत्र में इन दिनों दो नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है एक को ‘एसआरएस रॉयल हिल्स फेज टूÓ का नाम दिया गया है जबकि दूसरे को ‘एसआरएस पर्ल हाईट्सÓ के नाम से जाना जाता है। एसआरएस रॉयल हिल्स फेज टू व एसआरएस पर्ल हाईट्स दोनों ही प्रोजेक्ट सेक्टर-87 व 88 के 45 मीटर चौड़े रास्ते पर स्थित है। तथा इनकी मैट्रो स्टेशन, अस्पताल तथा स्कूल से दूरी मात्र दो से चार किलोमीटर से अधिक नहीं है।
एसआरएस रॉयल हिल्स फेज टू में तीन बीएचके, बैडरूम 1715 वर्ग फीट के एरिया वाले तथा चार बीएचके, बैडरूम 2475 वर्ग फीट एरिया वाले फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में फ्लैटों को प्रोजेशन समय लगभग 30 माह का रखा गया है। लेकिन एसआरएस की नई स्कीम के तहत उपभोक्ता अपने इन फ्लैटों को इस अवधि के लिए प्रत्येक माह किराया ले सकता है। इस स्कीम के तहत इसके लिए उपभोक्ता को तीन बीएचके के फ्लैट के लिए फ्लैट की कुल राशि का 25 प्रतिशत देना होगा और फिर वह जब तक प्रोजेशन मिलेगा 20 हजार रुपए प्रति माह किराया ले सकेगा। जबकि चार बीएचके बैडरूम के लिए 25 हजार रुपए प्रति माह किराया मिलेगा। इससे उपभोक्ता को आर्थिक फायदा तो होगा ही साथ ही अपने फ्लैट को वह अपने पास भी पोजेशन तक भी महसूस कर पाएंगें।
इसी प्रकार से एसआरएस पर्ल हाईटस में भी यह अनोखी योजना शुरु की गई है जिसके तहत इस योजना के तहत बनाए जा रहे तीन टॉवरों के 192 फ्लैटों को टू प्लस वन बीएचके बैडरूम रूप में 1290 वर्ग फीट एरिया में तैयार किया जा रहा है। इन फ्लैटों का प्रोजेशन समय 18 माह निश्चित किया गया है। और यदि उपभोक्ता इस फ्लैट की आधी राशि जमा कराता है तो उसको 20 हजार रूपये प्रति माह उसके फ्लैट का किराया दिया जाएगा। यह योजना फ्लैटों के प्रोजेशन तक लागू रहेगी।
एसआरएस ग्रुप फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अग्रणी रूप है जोकि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ चुका है। एसआरएस ने सबसे पहले फरीदाबाद के सेक्टर-12 में एक मॉल स्थापित किया था जोकि आज भी सफलता के साथ न केवल चल रहा है बल्कि अपने अनोखे रंग रूप के लिए सबके आर्कषण का केन्द्र बिन्दू है। यहां पर एसआरएस सिनेमा, फूडकोर्ट, ज्वैलरी तथा रिटेल स्टोर स्थापित हैं। एसआरएस की यह चेन केवल फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश के विभिन्न शहरों में फैली हुई है। एसआरएस यहां पर 100 एकड़ में फार्म हाऊस भी विकसित कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर राजमार्ग नम्बर-2 पर स्थित एसआरएस टॉवर फरीदाबाद का अपने तरह का अनोखा टॉवर है।
जिस तरह से आज रियल स्टेट बाजार में एसआरएस ने इस नई स्कीम को लांच किया है, उसके बाद यह माना जा रहा है कि जहां सैकड़ों उपभोक्ता इस स्कीम का फायदा लेकर आर्थिक मुनाफे में साझीदारा बनेगें वहीं यह योजना रियल इस्टेट के लिए अपने तरह की अनोखी योजना होगी जिसमें उपभोक्ता को निश्चित तौर पर लाभ मिलना तय हैsrs logo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *