शहीदों की शहादत का परिणाम है गणतंत्र दिवस: सीमा त्रिखा
सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 26 जनवरी: राष्ट्र के 66वें गणतंत्र दिवस पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के तौर पर सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।
उल्लेखनीय है कि सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन में प्रथम बार गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण राष्ट्रभक्ति तथा हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक एसएन दुग्गल ने की।
विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने अपने सम्बोधन में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए समारोह में उपस्थित व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र परिवेश में रह रहें है, यह परिवेश देश के असंख्य ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों की शहादत का परिणाम है। उन्होंने स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में नागरिकों से समर्पित सहयोग की अपील की।
संस्थान के अध्यक्ष श्री दुग्गल ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र के निर्माण तथा समाज को नई दिशाएं देने में महिलाओं की महत्ती भूमिका रही है। वर्तमान में महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण की दिशा में उनकी सामाजिक भागीदारी के साथ समानांतर रूप से आर्थिक भागीदारी भी अति आवश्यक है। इस दिशा में सभी को एक प्रकार से मिशनरी रूप में कार्य करना होगा। उन्होंने महिला शिक्षा पर अत्याधिक बल दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थान की प्राचार्या श्रीमती कमलेश शाह ने समारोह में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में संस्थान की संचालन समिति की सचिव श्रीमती शोभा दुग्गल तथा संस्थान की शिक्षिकाएं भी शोभायमान थी।ZEE_6418

ZEE_6488

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *