समारोह में ब्लड डोनेशन के लिए की गई ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत
ब्लड की कमी नहीं होने देना और जरूरतमंदों की मदद करना है लक्ष्य: गोपाल कुकरेजा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 12 अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार का इंस्टालेशन समारोह यहां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोल्डन गैलेक्सी होटल एंड रिसोटर््स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रोटेरियन गोपाल कुकरेजा को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के नए प्रधान के रूप में कॉलर पहनाकर उन्हें विधिवत् रूप से उनका पदभार सौंपा गया। जबकि अजय अद्लक्खा को सचिव, प्रशांत को कोषाध्यक्ष और संदीप अग्रवाल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन सुधीर मंगला ने शिरकत की। एनएचपीसी लिमिटेड के पर्सनल निदेशक आरएस मीना कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे जबकि डीजी इलेक्ट रो० डा० एन सुब्रहमनयन, डीजी नॉमिनी रो० रवि चौधरी और एजी रो० सुरेश चंदर ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में। कार्यक्रम का मंच संचालन एमओसी के तौर पर क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट एवं कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। रो० देवेन्द्र गोयल इस इंस्टालेशन समारोह के चेयरमैन थे।
इंस्टालेशन समारोह के इस अवसर पर ब्लड डोनेशन के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत भी की गई। प्रधान रोटेरियन गोपाल कुकरेजा ने बताया कि इस वेब पोर्टल की शुरूआत इतनी अच्छी हुई है कि 500 मैम्बर तो इससे अब तक जुड़ भी चुके हैं। रो० कुकरेजा का कहना था कि ब्लड डोनेशन के लिए इस ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत करने का मकसद शहर में ब्लड की कमी नहीं होने देना जरूरतमंदों की मदद करना है। रो० कुकरेजा ने समारोह में बताया कि उन्होंने क्लब मैम्बर के सहयोग से सैक्टर-15 स्थित लड़कियों के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए आरओ वॉटर की व्यवस्था करते हुए उन्हें हाथ धोने से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी भी दी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरो और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए जिसमें साईं संत मोतीलाल गुप्ता ने विजेताओं को इनाम दिए। श्री गुप्ता ने गोपाल कुकरेजा को अध्यक्ष पद की बधाई देते हुए साईं धाम की मूर्ति भी भेंट की। इस समारोह में फरीदाबाद के बाकी सभी 13 रोटरी क्लबों के प्रधानों सहित क्लब के पूर्व प्रधान देवेश गुप्ता, पीयूष ग्रुप के डॉयरेक्टर अमित गोयल, एजी संदीप गोयल, मदन गोयल, प्रवीण मंगला, प्रयास के प्रधान जगत मदान, शांतिप्रकाश गुप्ता, बैजु कंवर, अरिहंत जैन, सोनु गुप्ता आदि क्लब सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान गोपाल कुकरेजा ने अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।11826060_10204627315858591_7209556679696437478_n
DNH_1751 DNH_1774 DNH_1779 DNH_1833 DNH_1834 DNH_1836 DNH_1844 DNH_1864 DNH_1868 DNH_1874 DNH_1894 DNH_1946 DNH_1954 DNH_2019 DNH_2027 DNH_2029 DNH_2030 DNH_2034 DNH_2037 DNH_2048 DNH_2068 DNH_2071 DNH_2074 DNH_2082 DNH_2095 DNH_2115 DNH_2137 DNH_2216 DNH_2355 DNH_2357 DNH_2565 DNH_2672 11811293_552640614887484_3116516878319252093_n 11822727_552640718220807_4969595021119539327_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *