नवीन गुप्ता
नई दिल्ली, 11 अक्तुबर: रोटरी क्लब ऑफ कैपिटल सिटी नई दिल्ली द्वारा अपना पहला दीपावली समारोह यहां बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक-3010 के गर्वनर रहे पीडीजी रमेश अग्रवाल, पीडीजी मुकेश अरनेजा, डिस्ट्रिक गर्वनर इलेक्ट जेके गौड़ के साथ-साथ रोटरी डिस्ट्रिक-3051 के गर्वनर रहे पीडीजी आशीष देसाई भी विशेष तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद थे। गौरतलब रहे कि पीडीजी आशीष देसाई तथा पीडीजी रमेश अग्रवाल रोटरी वर्ष 2012-13 में अलग-अलग रोटरी डिस्ट्रिक में डिस्ट्रिक गर्वनर रहे हैं। इस अवसर पर क्लब तथा रोटरी डिस्ट्रिक के काफी लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

Previous Postरोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने स्कूली बच्चों को चश्में बनवाकर वितरित किए
Next Postसरस्वती शिशु सदन में करवा चौथ उत्सव धूमधाम से मनाया गया, छात्रों की माताओं ने लिया उत्सव में भाग