रोटरी क्लब रोहतक द्वारा मैचिंग ग्रांट के तहत स्कूली बच्चों को दिए गए पढ़ाई संबंधित सामान
नवीन गुप्ता
रोहतक: रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के अंतर्गत रोटरी क्लब रोहतक द्वारा आर्य धनवंतरि गल्र्स स्कूल में डिस्ट्रिक मैचिंग ग्रांट के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिस्ट्रिक गवर्नर नॉमनी सुधीर मंगला ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि द्वारा स्कूल के संैकड़ों बच्चों को डैस्क, कुर्सी, ब्लैक बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड आदि दिए गए।
डिस्ट्रिक गवर्नर नॉमनी सुधीर मंगला ने बताया कि रोटरी क्लब रोहतक ने लड़कियों के उक्त स्कूल को एडोप्ट किया हुआ है जिसके तहत स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को क्लब द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। यहीं नहीं इन छात्राओं को तथा समय-समय पर पाठ्य सामग्री तथा जरूरत का अन्य सामान भी दिया जाता है। उन्होंने बताया है कि रोटरी क्लब रोहतक ने जिस प्रकार से इस छोटे से स्कूल में प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर कम्प्यूटर रूम, मल्टी-मीडिया रूम, छोटे बच्चों के लिए प्ले रूम तथा सोने के लिए कमरे आदि की व्यवस्था की है, उसके लिए यह क्लब बधाई का पात्र हैं। इस अवसर पर सुधीर मंगला ने स्कूल का दौरा भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सुधीर मंगला ने रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान डा० सतीश गुलाटी की वर्ष 2013-14 के वार्षिक क्रिया-कलापों के बुलेटिन का विमोचन भी किया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान डा० रवि गुगनानी ने कहा कि संस्था को आगे भी इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति कुष्ठ आश्रम, रोहतक में 60 परिवारों का आटे की थैली भी रोटरी क्लब रोहतक द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर डा० प्रमोद मरवाह, डा०आरके चौधरी, महेश अग्रवाल, विनय गोयल, सुभाष महेन्द्र, अनिल लोहिया, ईश्वर चंद सिंगला, महेंद्र अग्रवाल, एसआर विनायक, बीके सहगल, डीएस बधवार, आरएन चावला, एनएन गिरोत्रा, तिलकराज सचदेवा, जोगेन्द्र गुगनानी, डा० शैलेंद्र गोयल, अमित नागपाल, डा० डीके दीवान, डा० सोनी, प्रिंसीपल निर्मल गुगनानी, विकास गुप्ता, रोबिन सचदेवा, नरेश जैन व रोटरी क्लब के अन्य सदस्य शिक्षक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Previous Postभाजपा मात्र केवल सरमाएदारों की पार्टी: महेन्द्र प्रताप
Next Postभाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा का एसजीएम नगर एफ ब्लॉक में सम्मान समारोह