नवीन गुप्ता
फरीदाबाद : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने जम्मु-कश्मीर के बाढ़ पीढि़तों के सहायता के लिए करीब एक लाख रूपये की दवाईयों की एक खेप श्रीनगर भेजी है। क्लब के प्रधान रो० एसपी सिंह तथा डायरेक्टर प्रोजेक्ट रो० अरूण शर्मा के मुताबिक श्रीनगर में ‘वल्र्ड गॉड लाईन हैल्थ सोसायटीÓ नामक संस्था चला रहे डा० जहूर कादरी ने अरूण शर्मा के माध्यम से उनके क्लब में आग्रह भेजा था कि जम्मु-कश्मीर के बाढ़ पीढि़तों के सहायता के लिए दवाईयों की जरूरत है जोकि वहां समाप्त हो चुकी हैं।
रो०एसपी सिंह ने बताया कि इस काम में बाढ़ पीढि़तों की सहायतार्थ उनके क्लब ने जहां 25 हजार रूपये दिए हैं वहीं स्वयं उन्होंने तथा क्लब के पूर्व एजी सुरेश चंद्र, पूर्व प्रधान विजय मलिक, पे्रजिडेंट नॉमिनी हरीश मित्तल, महेंद्र बब्बर, अरूण शर्मा, आरजी अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता ने भी बढ़-चढ़कर अपनी आर्थिक सहायता दी है। यहीं नहीं रो० अरूण शर्मा के प्रयासों से जेट एयरवेज ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूूमिका निभाते हुए इन दवाईयों को श्रीनगर नि:शुल्क पहुंचाया हैं। फरीदाबाद से इन दवाईयों की खेप को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान एसपी सिंह तथा डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स अरूण शर्मा ने श्रीनगर के लिए रवाना किया। जम्मु-कश्मीर के बाढ़ पीढि़तों के सहायता के लिए भेजी गई इन दवाईयों व अरूण शर्मा के इस सराहनीय प्रयास के लिए रोटरी क्लब के विजय जिंदल, क्लब सचिव सुभाष जैन, पे्रजिडेंट इलेक्ट महेंद्र सर्राफ, दिनेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, ज्योति तनेजा आदि ने उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है।
Home दिल्ली जम्मु-कश्मीर के बाढ़ पीढि़तों के सहायता के लिए रोटरी क्लब ने दवाईयों की खेप श्रीनगर भेजी

जम्मु-कश्मीर के बाढ़ पीढि़तों के सहायता के लिए रोटरी क्लब ने दवाईयों की खेप श्रीनगर भेजी
Previous Postजिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस आयुक्त ने की वीडियो कांफे्रसिंग: व्यापक चुनावी तैयारियां व पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध
Next Postपारदर्शी रूप से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक