महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 19 अगस्त: पूर्व विधायक आनन्द कौशिक को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का सदस्य तथा उनके अनुज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर नियुक्ति से फरीदाबाद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई, जिसका नजारा आज पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर देखने को मिला। सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने बलजीत कौशिक का फूलमाला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। लोगों के सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, अशोक तंवर जिन्दाबाद, आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारों ने आसमान गुंजा दिया। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर-चार से सैक्टर-19 तक के सभी सैक्टरों के निवासियों के अतिरिक्त इन्दिरा नगर, संत नगर, भारत कालोनी, अजरोंदा गांव, दौलताबाद, सीही गांव, संजय नगर, मिलहार्ड कालोनी, एसी नगर, कृष्णा नगर तथा पटेल नगर के निवासी ढोल नगाडें बजाते हुए बलजीत कौशिक को बधाई देने पहुंचे। विभिन्न कालोनियो से आई महिलाओं में तो उनकी खुशी का इजहार देखते ही बनता था जब वे नाच-गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही थी। बुर्जुगों ने जहां श्री कौशिक को आशीर्वाद दिया वहीं शुभकामनाएं देने वाले नवयुवकों का भी तांता लगा रहा। कुल मिलाकर कार्यालय स्थल पर एक त्यौहार जैसा माहौल बना रहा।
आनन्द कौशिक और बलजीत कौशिक ने इस अवसर पर अपने शुभचिंतको को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगें तथा लोगों की हर प्रकार की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए जनसेवा का एक माध्यम हैं और वे लोगों के सुख-दुख को अपना सुख-दुख मानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जन-साधारण की समस्याओं को सुनकर और समझकर उनका निवारण करने का समुचित प्रयास किया हैं और इस प्रयास मे उन्हे सफलता भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की सच्ची जन-हितैषी पार्टी और यह बात लोगों को धीरे धीरे समझ में आ गई हैं। लोगों ने बीजेपी के लच्छेदार भाषणों और वायदों की असलियत को भांपना शुरू कर दिया है। यह भाजपा सरकार की निष्क्रियता और अकर्मण्ता का परिणाम है कि आज कि विभिन्न वर्गो के लोगअपनी मांगो को लेकर रोष प्रकट कर रहें हैं और धरने प्रदर्शन करके अपनी पीढ़ा व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन केन्द्र तथा हरियाणा सरकार अपनी अनुभवहीनता के कारण अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। बलजीत कौशिक ने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोडेंगे। उन्होने एक शेर के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि तुफानों से कह दो अपने होश में रहें, हम पंखो से नही हौसलों से उड़ा करते है।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रामजीलाल, अनिल शर्मा निवर्तमान पार्षद, वासुदेव अरोड़ा, संजय सौलंकी, सरला भामोत्रा, आरडब्ल्यूए प्रधान राजकुमार छिब्बर, आर.डी.वर्मा, बेदी प्रधान भारत कालोनी, अशोकपाल, डा. सौरभ शर्मा, आर.एस. गौड एडवोकेट, के.के. मिश्रा, एसएन शर्मा, सचिन शर्मा, अजय शर्मा, अशोक पाराशर, गायत्री मिश्रा, हाजी इरफान, मोती शर्मा, हरी लाल गुप्ता, नीरज मिगलानी, नौशाद खान, एस रहमान, मामचंद शर्मा, महेश बैसला, दानिश अली, जुल्फीकार, बीरसिंह प्रधान, मास्टर मुन्नालाल, विजय बाल्मिकी, गीता पाण्डे, रणधीर फागना, मौहम्मद मुखत्यार, अकबर खान, ताराचंद वशिष्ठ, कंवर सिंह मलिक, मुखदेव प्रसाद, लेखराज, आर.पी. बतरा, मालवती पांचाल, ओ.पी. शर्मा, प्रीतम वत्स, ज्ञानप्रकाश वत्स, लाल सैनी प्रधान, हरी सिंह सैनी, गौरव वशिष्ठ, जयभगवान भारद्वाज, सुरज सैनी, शिमला चौधरी, मास्टर संतोष शर्मा, एमएम नागपाल, सीएल भारद्वाज, लाडो देवी, नीता, बेबी, धकेली, संतोष, पम्मी, हुकमसिहं, रिजवान, रामबीर, चंद्रपाल, अनिल गोयल, रमेश गौतम, रहीस कुरैशी, रमेश कौशिक, शीलू शर्मा, राकेश शर्मा, ओमबीर नर्वत, सीमा सिंह, लालाराम, मुकेश, अशोक खुराना, ठाकुर गोविन्द, महेश शर्मा, राजन कौशिक, हरज्ञान सिंह, अनीश अहमद, एससी गौतम, कुनाल, गिर्राज मुदगिल, वी.एन. नेगी, एल.एन. मित्तल, प्रदीप कुश, बल्लू प्रधान, राजबीर सिंह, जान मौहम्म्द, रामप्रवेश तथा संजय कुमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।1 2 4 5 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *